English Alphabet Capital Letter,Small Letter And Cursive Letter | Learn English Alphabet Letters in Hindi
भाषा विविध प्रकार की होती हैं अतः किसी भी भाषा का ज्ञान प्राप्त करने के लिए सबसे पहले उस भाषा के शब्दों का उचित ज्ञान होना आवश्यक है। जिस तरह अंग्रेजी भाषा रोमन लिपि में लिखी जाती है उसी तरह हिंदी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है .
अंग्रेजी वर्णमाला (English Alphabet) में A से Z तक कुल 26 वर्ण होते हैं इनमें से 5 स्वर (Vowels) तथा 21 व्यंजन (Consonants) होते हैं अंग्रेजी वर्णमाला (English Alphabet) में वर्ण (Letter) दो तरह से लिखे जाते हैं बड़े जैसे- A,B,C,D,E,F,G अधिक तथा छोटे जैसे-a,b,c,d,e,f आदि।
हिंदी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है जिसमें कुल 52 वर्ण (Letter) होते हैं इसलिए हिंदी भाषा की देवनागरी लिपि के वर्ण (Letter) जिस तरह बोले जाते हैं उसी तरह से लिखे जाते हैं लेकिन अंग्रेजी में कुल 26 वर्ण (Letter) होते हैं जिसके कारण ऐसा संभव नहीं है.
अंग्रेजी(English) भाषा में लिखने के भिन्न अक्षर होते हैं जबकि छपाई के भिन्न अक्षर होते हैं इस तरह अंग्रेजी भी में वर्ण दो तरह के होते होते हैं
छपाई वाले बड़े अक्षर(Capital Letter) तथा
छपाई वाले छोटे अक्षर(Small Letter)
Table of Contents
छपाई वाले बड़े अक्षर(Capital Letter)
छपाई वाले छोटे अक्षर(Small Letter)
अंग्रेजी वर्णमाला (English Alphabet) को लिखने के नियम:-
छोटे अक्षर में b,d,h,k,lतथा t अक्षर ऊपर की तीन रेखाओं के मध्य में लिखे जाते हैं।
अंग्रेजी भाषा के छोटे अक्षर f,p ही चार रेखाओं के मध्य में लिखे जाते हैं।
छोटे अक्षर में केवल g,j,q तथा y नीचे की तीन रेखाओं के बीच में लिखे जाते हैं।
छोटे अक्षर में बाकी सभी 14 अक्षर a,c,e,i,m,n,o,r,s,u,v,w,x तथा z बीच की दो रेखाओं के बीच में लिखे जाते हैं।
अंग्रेजी(English) रोमन लिपि में लिखी जाती है इसलिए इसके अक्षरों की चौड़ाई कम अथवा अधिक होती है लगातार अभ्यास द्वारा लेखन में सुधार किया जा सकता है इसके लिए सर्वप्रथम चार लाइनों वाली कॉपी पर लिखने का प्रयास करना चाहिए इसके बाद लेख में सुधार होने पर एक लाइन वाली कॉपी पर भी लेख अच्छा आएगा।आधुनिक युग में अंग्रेजी के Cursive अक्षरों का ज्यादा प्रचलन है प्रत्येक स्कूलों में प्रारंभ से ही बच्चों को Cursive में लिखना सिखाया जाता है।
अंग्रेजी के कर्सिव अक्षर(Curive Letters of English)
नोट
अंग्रेजी भाषा में लिखने एवं छपाई के अक्षर भिन्न-भिन्न होते हैं सभी वाक्य का प्रथम अक्षर मानव(Human), शहर(City) ,देश(Country),पुस्तक(Book), दिन(Day), महीना(Month),आदि के नाम बड़े अक्षर से शुरू किए जाते हैं।