इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का परिचय :-
हेलो दोस्तों आज का भारत प्रगति की ओर है आज हर व्यक्ति को अंग्रेजी भाषा बोलने लिखने तथा समझने की सख्त जरूरत है आज दुनिया का हर व्यक्ति हर समय एक दूसरे से आगे निकल जाना चाहता है प्रगति करने की होड़ निसंदेह आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.
आगे बढ़ने की होड़ ने कंप्यूटर तथा एडवांस टेक्नोलॉजी का सहारा लिया है । कंप्यूटर हो ,एडवांस टेक्नोलॉजी हो या प्रतियोगिता में शामिल होने के अन्य माध्यम , हर एक में अंग्रेजी की अनिवार्यता है। बिना अच्छे अंग्रेजी ज्ञान के हम प्रगति की दौड़ में आगे नहीं बढ़ सकते इसी बात की आवश्यकता करते हुए लाखों करोड़ों लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए हमने एक इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स को तैयार किया है
ये इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स कौन-कौन कर सकता है :-
इस इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स को कोई भी कर सकता है। इस कोर्स को पूरी तरह से उन पाठकों के मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर लिखा गया है जो अंग्रेजी भाषा का अल्प ज्ञान रखते हैं अथवा बिल्कुल भी नहीं रखते इस पोस्ट को पढ़कर अंग्रेजी भाषा में निपुणता हासिल करने के लिए बस आवश्यकता है तो सिर्फ इस बात की आप आवश्यक हिंदी भाषा लिखना पढ़ना जानते हो। हिंदी भाषा और लिपि के माध्यम इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स को सिखाने का ध्येय गया है। 60 दिनों का कोर्स 60 अध्याय मैं इस ढंग से बांटा गया है की यदि आप अंग्रेजी सीखने की इच्छा शक्ति रखते हैं तो इस कोर्स को आज ही से शुरू करके 2 माह बाद फर्राटे के साथ अंग्रेजी बोलते लिखते और पढ़ते हुए लोगों को नजर आएंगे आपके बदलते हुए व्यक्तित्व का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता नजर आएगा।
इस इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स में क्या-क्या है :-
इस कोर्स को अंग्रेजी भाषा के अल्फाबेट से शुरू करके नित्य डेली बोलचाल के छोटे-छोटे वाक्यों का शुरुआती अध्याय में अभ्यास कराया गया है। अंग्रेजी ग्रामर के सभी वाक्य को प्रस्तुत किया गया है ताकि आप व्याकरण(Grammer) सम्मत अंग्रेजी बोलना लिखना और पढ़ना सीख सकें। दैनिक जीवन की उपयोगी चीजों का अंग्रेजी ज्ञान देते हुए उनका वाक्य में प्रयोग करना सिखाया गया है। आपकी अंग्रेजी बोलचाल त्रुटि रहित और इसके लिए सभी शब्दों की जानकारी दी गई है। भ्रमित करने वाले शब्दों के साथ लोकोक्तियां एवं मुहावरों की एक लंबी सूची दी गई है। ऐसे वाक्यों को अपने अंग्रेजी बोलचाल में शामिल करके आप साबित कर सकते हैं कि अंग्रेजी भाषा पर आप की पकड़ कितनी मजबूत है।
अंग्रेजी में पत्र लिखने की कला पत्रों के नमूने भी पेश किए गए हैं तथा यह भी बताया गया है कि किस तरह से प्रभावशाली इंप्रेसिव(Impressive) ढंग से प्रार्थना पत्र और आवेदन पत्र तथा पत्र लिखकर अपने अंग्रेजी ज्ञान का उदाहरण दूसरों के सामने पेश कर सकते हैं कन्वर्सेशन के अध्ययन की संख्या अधिक से अधिक दी गई है ताकि आप फर्राटे के साथ बिना झिझक के अंग्रेजी बोल सके। स्टूडेंट की मांग को ध्यान में रखते हुए अंग्रेजी निबंध और कहानियों को इस कोर्स में पेश किया गया है साथ में डिक्शनरी को भी जोड़ा गया है यह कोर्स आपके अंग्रेजी बोलने में संकोच को समाप्त करने में टीचर की भूमिका का निर्वाह करेगा। एक अच्छे कोर्स को बनाने का पूर्ण प्रयास किया गया है , लेकिन फिर भी हम आपके सुझावों का सदा स्वागत करते है । तो चलिए इसी के साथ इस इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की शुरू करते है ।